झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पात्रता
मईया सम्मान योजना का लाभ
- मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार राज्य की महिलाओं एवं बेटियों को हर महीने ₹2500 लाभूकों सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है।
- इस योजना का लाभ झारखंड राज्य की महिलाओं एवं बेटियों 18 से 50 वर्ष के बीच की को मिलेगा।
- सरकार इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की महिलाओं एवं बेटियों को ₹2500 प्रति माह यानी सालाना ₹30000 उपलब्ध कराएगी।
- मईया सम्मान योजना का लाभ मिलने के पश्चात महिलाएं और बेटिया आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर सकेंगी।
योजना की जानकारी यहाँ देखे
जरूरी जानकारी यहाँ देखे-
किसे नहीं मिलेगा लाभ यहाँ जाने-
किसे मिलेगा लाभ यहाँ जाने-
- 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम आयु महिलाए एवं बहना
- आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता DBT लिंक
- जिन लाभार्थी का बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर – 2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है अवश्य जुड़वाए अन्यथा नही प्राप्त हो पाएगा किस्त
- झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार होना अवश्य जरूरी –
- हरा राशन कार्ड (झारखण्ड राज्य)
- पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना) (झारखण्ड राज्य)
- गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड) (झारखण्ड राज्य)
- सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड) (झारखण्ड राज्य)यदि नही है तो हो सकती है दिक्कत
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म भरने के लिए आप इस Official Website से भर सकती हैं।
Official Website | Click Here |
Helpline Number | 1800-890-0215 |
Website- Link http://allyojnajankari.com
Maiya Yojana 6th Installment Click Here
Maiya Yojana 6th in Jharkhand मईयां सम्मान योजना की 6वीं किस्त इस दिन होगी जारी जाने कब ?